हैलो फ्रेंड्स! आज मैं आपको तनु और भारती की स्कूल लव स्टोरी बताऊंगा।आशा करता हूं कि आप इस कहानी से बोर नहीं होंगे और आप इस कहानी का अच्छे स...
हैलो फ्रेंड्स! आज मैं आपको तनु और भारती की स्कूल लव स्टोरी बताऊंगा।आशा करता हूं कि आप इस कहानी से बोर नहीं होंगे और आप इस कहानी का अच्छे से आनन्द लेंगे।तो चलिए फ्रेंड्स अब इस कहानी को शुरू करते हैं।
तनु और भारती की स्कूल लव स्टोरी
ये बात है उस समय कि जब तनु 10th क्लास में पढ़ता था।तभी उसको प्यार हो गया था।तनु एक बहुत ही अच्छा और खुशमिजाज लड़का था।वो लड़का सिर्फ अपनी मेहनत पर बिलीव करता था और उसे अपने भाग्य में कोई इंटरेस्ट नहीं था।जब वो 10th क्लास में आया था तब उसने सोच रखा था कि मुझे इस साल किसी भी चीज पर ध्यान नहीं देना है मुझे सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करनी है।पर उसका दिल है जो मानता ही नहीं है।जिस लड़की से वह प्यार करता था उस लड़की का नाम भारती था।कहानी की असली शुरुआत होती है अब।अभी दोनों के बीच में कुछ नहीं था।सब कुछ नोर्मल चल रहा था।अभी तनु भारती को जानता भी नहीं था।Best Love story in hindi।2 प्रेमियों के सच्चे प्यार की कहानी।hindi love story।
प्यार की शुरुआत
लेकिन जब क्लास के फर्स्ट टेस्ट आए, तब उस लड़की ने तनु को फर्स्ट टाइम आवाज लगाई तब उसने (तनु) कोई ध्यान नहीं दिया।शायद भारती उससे कोई क्वेश्चन पेपर में पूछना चाहती थी।लेकिन बाद में क्लास के चलते दोनों की ठीक - ठाक जन पहचान हो गई और दोनों को एक - दूसरे का नाम का पता चल गया था।अभी भी दोनों के बीच कुछ नहीं था।बाद में जब क्लास चलती थी तो वे दोनों एक दूसरे के साइड में बैठ जाते थे।हल्की - फुल्की एक दूसरे से उनकी बातें भी होती थी। ऐसे ही करके 4 महीने गुजर गए।पर असली कहानी की शुरुआत हाफ ईयरली एग्जाम से हुई। तनु पढ़ाई में इंटेलीजेंट था और भारती भी इंटेलीजेंट थी।हाफ ईयरली एग्जाम में दोनों एक दूसरे के आस पास आए।अगर तनु पर कोई चीज नहीं आती तो भारती बता देती और भारती पर कोई चीज नहीं आती तो तनु बता देता था।बाद में ऐसे ही हाफ ईयरली एग्जाम खत्म हो गए।वापस दोनों की क्लास लगने लगी थीं।अब दोनों एक दूसरे की कॉपी लेते और उनमें लिखते थे।मतलब कॉपियों को एक्सचेंज करते थे।तनु भारती की कॉपी को घर ले जाता था और उसके होमवर्क को पूरा करता था।ऐसा ही भारती भी करती थी वो भी तनु की कॉपी को मांगती और कॉपी को घर ले जाती थी।और होम वर्क करती थी।प्यार का एहसास होना
शायद अब दोनों एक दूसरे को मन ही मन पसंद करने लगे थे।पर न तो तनु ने भारती को अपनी फीलिंग्स को बताया न ही भारती ने तनु को बताया।भारती सभी के सामने तनु से बात करने से झिझकती थी।धीरे धीरे टाइम ऐसे ही बीतता गया और बोर्ड्स के एग्जाम का टाइम आ गया।तनु ने सोचा क्यों न भारती से कॉपी मांग ली जाए।तभी तनु ने भारती से कॉपी मांग ली।और तनु को वो कॉपी एनुअल - डे फंक्शन के दिन लौटानी थी।तनु उस कॉपी को लौटाना नहीं चाहता था।पर उसने मन मारकर कॉपी को लौटाने का निश्चय किया।वो स्कूल एनुअल - डे फंक्शन में गया और उसने कॉपी को स्कूल के ऑफिस में रख दिया।बाद में एनुअल - डे फंक्शन के बाद भारती ने तनु से कॉपी मांगी तो तनु कॉपी लेने गया।पर उसे वहां पर कॉपी नहीं मिली।कॉपी को कोई ले गया था। उस कॉपी में डरते डरते तनु ने अपने दिल की बात लिखी थी।पर अब तो कॉपी ही गुम हो चुकी थी।भारती को लगा कि कॉपी को तनु देना नहीं चाहता है,इसलिए ऐसा कह रहा है।पर उसने भारती को विश्वास दिलाया कि वह कॉपी गुम हो चुकी है।वास्तव में वह कॉपी गुम हो चुकी थी।तो भारती अब कैसे पढ़ेगी?तो तनु ने अपनी कॉपी की दूसरी कॉपी कराकर भारती को देने की सोचा।उसने कॉपी की भारती से बोल दिया तो भारती मान गई।बोर्ड के एग्जाम के फर्स्ट दिन उसने भारती को उस कॉपी को दे दिया।अब भारती भी कहां मानने वाली थी,वह कॉपी के पैसे लेकर आ गई।पर तनु ने पैसे लेने से इंकार कर दिया तब भारती ने कहा कि अगर वो पैसे नहीं लेगा तो वह तनु से बात नहीं करेगी।तनु को मजबूरन पैसे लेने पड़े।अब लगभग 1 साल के बाद दोनों 11th क्लास में आ गए।अब भारती ने तनु को उस कॉपी के पैसे दोबारा दिए तो तनु ने पैसे लेने से मना कर दिया।अब वो दोनों नए स्कूल में आ चुके थे।इसलिए वहां वे कभी - कभी ही मौका मिलने पर बात कर पाते थे।इसलिए बात हो जाने के कारण तनु बहुत खुश था।धीरे धीरे समय बीत रहा रहा था।तनु का प्यार का इजहार
अब 11th क्लास के पेपर आने वाले थे।पर अब शायद तनु और भारती एक दूसरे को प्यार करने लगे थे।पर एक दूसरे से कहने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई।पर तनु ने सोचा क्यों अब भारती से प्यार का इजहार कर दिया जाए।पर तनु की भारती से सामने कहने की हिम्मत नहीं थी,इसलिए उसने सोचा क्यों न भारती से उसकी नोटबुक मांग ली जाए।उसने ऐसा ही किया भारती से उसने किसी सब्जेक्ट की नोटबुक मांग ली।और उसे घर ले गया।तनु अपने प्यार का इजहार करने में डर रहा था।उसने नोटबुक में अपनी फीलिंग्स को लिख डाला।लेकिन अगले दिन वो स्कूल गया।तो उस नोटबुक को वापस करने में उसके पसीने छूट रहे थे।वह भारती से बोला कि तुम्हारा होमवर्क तो मैं कर दूंगा।तुम चिंता मत करो।पर भारती नहीं मानी।उसने जबरदस्ती तनु से नोटबुक ले ली।और तनु ने डरते - डरते नोटबुक को दे दिया।तनु ने अपने प्यार का इजहार होमवर्क के लेटेस्ट पेज पर किया था।वह सबकुछ भारती ने पढ़ लिया था।रिप्लाई का इंतजार
तनु और भारती अपने पुराने स्कूल में जाना चाहते थे।प्यार का इजहार करने के बाद तनु ने भारती से बिल्कुल भी बातचीत नहीं की थी।तनु ने सोच रखा था कि अब वह भारती से अपने पुराने स्कूल में बात करेगा।और भारती के रिप्लाई का इंतजार करेगा।तो फ्रेंड्स आपको हमारी "तनु और भारती की स्कूल लव स्टोरी" कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और आप किस टॉपिक पर कहानी पढ़ना पसंद करते हैं ये भी बताएं।
No comments